आप अपने वीकेंड प्लान को और बेहतर बना सकते हैं 6 बेहतर OTT वेब सीरीज के साथ.
- असूर (Asur)
Top 6 Web Series On OTT में नंबर 1 पर है असूर, असूर वेब सीरीज़ से बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने डिजिटल दुनिया में धमाकेदार एंट्री की। इस वेब सीरीज़ में सीबीआई अधिकारी और सीरियल किलर के बीच की एक दिलचस्प कहानी दिखाई गई है।
अरशद ने सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई है और बरुण सोबती ने एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज़ भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है, जो इसे और अधिक दिलचस्प बनाती है।
क्या आपने यह वेब सीरीज़ देखी है? अगर नही देखी तो यह वेब सीरीज़ आप के लिए ही बनी है।
You can watch this show on Jio cinema
2. Rangbaaz
Top 6 Web Series On OTT में नंबर 2 .यह एक गैंगस्टर की कहानी है जो एक मॉडल स्टूडेंट से शुरू हुई। इस वेब सीरीज़ में ऐक्टर साकिब सलीम ने नायक की भूमिका निभाई है। उन्होंने इस भूमिका को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है।
ये पूरी तरह से आपको बांधकर रखता है।
इसकी कहानी बहुत ही जबरजस्त लिखी गयी है. अगर आपको मिर्ज़ापुर जैसी बेब सीरीज पसंद है तो ये आपको उसी तरह रोमांचित करेगा. You can watch this on Zee original
3. AARYA
Top 6 Web Series On OTT में नंबर 3 आर्या (सुष्मिता सेन) एक बड़े खंडन की लड़की होती है जो कुछ सिचुएशन उसके सामने ऐसे एते है जिसकी वजह से वो गैंगस्टर के संपर्क में आती है जिसमे Russians माफिया भी होते है उनसे अपने परिवार को बचने क लिए वो इस हद तक चली जाती है की वो खुद एक गैंगस्टर बन जाती है. You can watch this show on HOT START
आर्या (सुष्मिता सेन) अफीम की सबसे बड़ी व्यापारी बनना चाहती है इसलिए वह अपने एरिया के सारे अफीम व्यापारियों को दबाने की कोशिश करेगी। इसके बाद भी वह सबसे बड़े अफीम व्यापारी की बराबरी नहीं कर पाएगी। ऐसे में वह एक बार फिर रशियंस के साथ हाथ मिलाएगी।
4. ASPIRANTS
अगर आप एक जबरजस्त मोटिवेशनल वेब सीरीज के तलाश में है जो सिविल सर्विसेज की तयारी कर रहे हो या करने की सोच रहे हो तो ये वेब सीरीज आपको और जोश देगा और motivate करेगा।
Aspirant एक ऐसी ही वेब सीरीज है जो अभिनाश को उसके ड्रीम को पूरा करने का Journey बताता है जो IAS की तयारी कर रहा है.
अगर आप सिविल सर्विसेज की तयारी में लगे है तो ये वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए
You can watch this on Prime
5. ANDEKHI
अटवाल परिवार के वंशज की शादी में गुस्से में आकर एक नर्तकी की हत्या कर दी जाती है। एक पुलिस वाला लड़की की तलाश में आता है, जबकि एक फिल्म क्रू अटवाल परिवार को उनके जघन्य अपराध के लिए बेनकाब करना चाहता है। प्यादों को हटाने के लिए अटवाल किसी भी हद तक जा सकते हैं।
6. Special OPS
हिम्मत सिंह की नजरों से यह कहानी उन्नीस साल की राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरणा लेकर आधारित है, पिछले दो दशकों में भारत द्वारा कई जासूसी अभियान चलाए गए थे।
सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि एक एजेंट बनने के सफर में कितना संघर्ष करना पड़ता है. के के मेनन (हिम्मत सिंह) की कहानी दिल्ली पुलिस के शेख अब्बास (विनय पाठक) के मुंह से सुनाई जाती है.
दो सदस्यों ‘बनर्जी-चड्ढा’ की टीम बनाई जाती है. ऐसे में कहानी उस पुराने दौर में जाती है. जब रॉ से जुड़े तीन लोगों की एक के बाद एक हत्या होती है. डिपार्टमेंट से बर्खास्त हिम्मत को सीनियर अफसर बुलाते हैं. उसे नए अफसर विजय (आफताब शिवदासानी) के साथ हत्यारों का पता लगाने और सजा देने का जिम्मा सौंपते हैं. यहां एक और मुश्किल है. कुछ लोगों द्वारा खुफिया जानकारियां दुश्मन देशों के तक पहुंचाने की कोशिश भी हो रही हैं. ऐसे ही कहानी कई मोड़ो के साथ आगे बढ़ती है.
You may also like:
https://tazaspot.com/paytm-founder-confirms-that-no-layoffs/
https://tazaspot.com/launch-date-mahindra-thar-5-door-greatest/