Actor Rituraj Singh :59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा। कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

Rituraj Singh हिंदी टेलीविज़न के बहुत ही उम्दा और बड़े कलाकार थे. उन्होंने bollywood में भी अपने कला का जोहर दिखाया। उन्होंने 1993 में ज़ी टीवी पर प्रसारित  अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट, अदालत और दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अलग-अलग भूमिकाएँ निभाईं।

Rituraj singh

अग्न्याशय की बीमारी से जूझ रहे थे। आया कार्डियक अरेस्ट.

बताया जाता है की rituraj जी अग्नाशय की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था मगर अचानक उनको कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।
अचानक इनके निधन की खबर लगते ही टेलेविसिन और बॉलीवुड में शोक की लहार दौड़ गयी।

क्या अग्नयाशय की बीमारी है कार्डियक अरेस्ट का मुख्य कारण ?

फोर्टिस हॉस्पिटल नॉएडा के डॉ. संजीव बताते है की अग्नयाशय की बीमारी से कार्डियक अरेस्ट का कोई कनेक्शन नहीं है।
वो बताते हैं की या तो उनको पहले से ही undiagnosed heart की प्रॉब्लम हो या diabities ,ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर जैसी समस्या रही होगी.

 

 

अस्पताल से लौटते समय हुआ निधन

अमित बहल ने बताया, ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। उन्हें कुछ समय से अग्नाशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर लौटने के दौरान कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह गुजर गए।’ इनके पहले ‘अनुपमा’ में दोस्त की भूमिका में नजर आए नितेश पांडे का भी निधन हुआ था। उनकी उम्र 51 साल थी। उनकी भी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी।

https://indianexpress.com/article/health-wellness/tv-actor-rituraj-singh-dies-cardiac-arrest-pancreatic-illness-heart-9170777/

https://tazaspot.com/top-6-web-series-to-watch-on-ott/

 

Leave a Comment